http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत नवलपुरा में सरपंच श्रीमती सीता देवी यादव की अध्यक्षता बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जयपुर ग्रामीण के लोकप्रिय सांसद राज्यवर्धन सिंह राज्यवर्धन के जन्मदिन के अवसर 29 जनवरी नवलपूरा ग्राम पंचायत में एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
सरपंच संघ मीडिया प्रभारी व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि इस अवसर पर बंशीधर यादव (पूर्व सरपंच), शंकर लाल यादव (पूर्व उपप्रधान), बलबीर यादव, कल्याण बाडीगर, हंसराज सैनी, शयाम शर्मा, चंदा दादा मदन लाल यादव, बाबूलाल, अमरचंद कालूराम, प्रहलाद गुज़र, संतोष बुनकर धोलुराम योगी आदि उपस्थित थे।