लाड़ो ने बालिका दिवस पर हास्य योग व गर्म कपड़े वितरण


http//daylife.page


भीलवाड़ा। नगर के पंचवटी कच्ची बस्ती में आज बालिका दिवस बनाया गया जिसमें 60 बालिकाओं ने भाग लेकर हास्य योग का अभ्यास किया। आयुष योग अनुदेशक उमा शंकर शर्मा द्वारा हास्य का अभ्यास व स्वस्थ्य संबंधी जानकारी बालिकाओं को दी। लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया राष्ट्रीय बालिका दिवस पर समाज की वंचित बस्ती में जाकर बालिकाओं को स्वस्थ रहने और खेल के माध्यम से अपने आप को निरोगी कैसे रहे सकते बताया। राठौड़ ने कहा कि भीलवाड़ा में स्वच्छता के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने वाले संतोष चंदेल ओर उनकी टीम इन बच्चों के विकास के लिये निरन्तर प्रयत्नशील है। योग शिक्षिका अभिलाषा शर्मा  ने बच्चों को योग के बारे में जानकारी प्रदान की। बालिकाओं को गर्म कपड़े वितरण शिल्पा शर्मा, मुकेश शर्मा दंपति द्वारा वितरण किये गये। 
कार्यक्रम में विकास मेहरिया, रचना धोबी, निधि सिंह, किशन मालावत केशव राठौड़, अखिलराज सिंह आदर्श पाराशर आदि का सहयोग रहा।