http//daylife.page
समाजसेवी डी. आर. बड़सरा ने बताया कि यहां पर चीटियों के लिए दाना डालने का प्रसिद्ध स्थान कई कोस में फैला हुआ है। इसलिए यहां पर शाहपुरा, विराटनगर, चोमू ,आमेर, जमवारामगढ़ आदि तहसीलों के श्रद्धालु चीटियों को दाना अनाज डालने आते हैं और यहां पर स्थित प्रसिद्ध कुंड में धार्मिक स्नान करके पुण्य कमाते हैं।
बड़सरा ने बताया कि हर वर्ष असंख्य श्रद्धालु प्रातःकाल 4 बजे से शुरू होकर शाम तक मकर सक्रांति पर पहुंचते हैं। इस दौरान वहा पर धर्मा साउंड एंड पार्टी द्वारा भजन कीर्तन कार्यक्रम किया गया। इस पावन मौके पर मोहन शर्मा, विक्रम, धर्मवीर, बाबूलाल, सतराज, सचिन, रविन्द्र आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।