आवारा सांडों के आतंक से जनता दुखी



http//daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे में आवारा सांडों का आतंक होने से जनता दुखी और परेशान है। कस्बेवासियों ने बताया कि आसपास के ग्राम के लोग कस्बे आंवरा सांडों को छोड़ जाते है जिससे इनकी संख्या में दिनोदिन बढ़ोतरी होती जारही हैं। 

बस स्टैंड, सैय्यद बाबा मार्केट, सब्जी मंडी, गांधी चौक में आंवरा सांडो का आंतक छाया हुआ है ये दुपहिया वाहन चालकों को अपने सींगो से उछाल देते हैं इससे लोग चोटिल होकर नारकीय जीवन जीने पर मजबूर हो रहे हैं। सब्जी मंडी के शकूर मंसूरी को सांड ने टक्कर मारकर उनके हाथ को फैक्चर कर दिया इसी प्रकार अनवर तिगाला चोटिल होगए। कस्बेवासियों ने पंचायत से इन आंवरा सांडो को पकड़वाकर इन्हें जंगल मे छुड़वाने की मांग की हैं।