एम्स रायबरेली में मनोहरपुर के अध्यापक का बेटा बना नर्सिंग अधिकारी



http//daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। मन में दृढ़ इच्छा शक्ति व कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो कोई भी बाधा लक्ष्य प्रप्ति से नही रोक सकती हैं। अपनी लग्न ओर मेहनत से यह साबित कर दिखाया हैं। 

रोलानीया का नर्सिंग ऑफिसर एम्स रायबरेली के पद चयन हुआ हैं, मनोज रोलनिया की इस उपलब्धि से रोलनिया परिवार व गांव में खुशी का माहौल है। लोगों ने मनोज के घर पहुचकर पिता कैलाश चंद्र जाट को बधाई दी मनोज ने कहा कि मेडिकल लाइन में जाकर लोगों की सेवा करने की इच्छा थी इसलिए नर्सिंग कोर्स किया। यहाँ तक पहुंचने में माता पिता का योगदान रहा हैं पिता कैलाश चन्द जाट ने कहा कि बेटे की पढ़ाई में किसी चीज की कमी नहीं आने दी आज वह अपनी लग्न व मेहनत से नौकरी प्राप्त किया हैं। एम्स में आल इंडिया में 1539 रैंक प्राप्त किया गांव के साथ जिले का नाम भी रोशन किया हैं।