खोरालाडखानी में बंदरों ने किया बालिका को जख़्मी


http//daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। खोरालाड़खानी में इन दिनों बंदरों का आंतक छाया हुआ हैं बन्दर किसी का सामान उठाकर ले जाते हैं या फिर तोड़ मरोड़ कर चले जाते हैं इनका विरोध करने पर ये उस पर हमला करके जख़्मी कर देते है। 

राष्ट्रीय हिंदू संगठन के प्रदेश महासचिव मोहनलाल शर्मा ने बताया कि उपसरपंच चंद्रमणि देवी की बेटी तनुश्री को बंदरों ने जख्मी कर दिया। खोरालाड़खानी में बंदरों का आतंक इतना छाया हुआ है कि लोग छत पर जाने से भी डरते  हैं सर्दी के अंदर धूप में ग्रामवासी छत के ऊपर बैठे रहते हैं अब बंदरों के डर से ग्राम वासियों का छत पर जाना दुश्वार हो गया है छत पर कपड़े सुखाने जाने के लिए भी बहुत बार सोचना पड़ता है। 

बंदरों का इतना आतंक है कि छत पर सूखे हुए कपडो को भी बंदर ले जाते हैं बच्चे खेलते हुए को जख्मी कर देते हैं। बहुत बार बंदरों ने बहुत से लोगों को जख्मी कर दिया इससे कई लोग नारकीय जीवन जीने पर मजबूर होरहे हैं। इस बारे में पंचायत को बहुत बार बंदर पकड़वाने के लिए अवगत करवा चुके पर अभी तक पंचायत की तरफ से कोई भी सुनवाई नहीं हुई है।