शिक्षा से ही व्यक्ति, समाज, क्षेत्र एवं प्रदेश का विकास संभव : ममता भूपेश


http//daylife.page

ज्यपुर। राजस्थान की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने कहा कि शिक्षा से ही व्यक्ति, परिवार, समाज, क्षेत्र एवं प्रदेश का सर्वागींण विकास संभव है।

श्रीमती भूपेश दौसा जिले के सिकराय में विद्यालय बावनपाडा, पीपलकी ,राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय सिकराय व मीना सीमला में कक्षा रूम्स का लोकार्पण करने के बात उपस्थित जनसमुदाय को सबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि आमजन को समय पर शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, विद्युत जैसी आवश्यक सुविधाये उपलब्ध करवाने के लिये राज्य सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि  राज्य सरकार की कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं है।  

उन्होंने कहा कि गांव, गरीब व किसान के विकास के लिये राज्य सरकार द्वारा हरसंभव प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि गरीबों को लाभान्वित करवाने के लिये राज्य सरकार ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाये संचालित की है। उन्होंने ग्रामीण से कहा कि वे सरकारी योजनाओं की जानकारी रखे तथा आवेदन कर समय पर लाभ लेें। 

सिकराय में आयोजित लोकार्पण समारोह काें संबोधित करते हुये महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि  क्षेत्र में आमजन की समस्याओ के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है। शिक्षा सहित चिकित्सा व पानी की समस्याओं को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से समाधान का कार्य किया जा रहा है। पूर्व में भी सड़क, विद्युत, पेयजल,चिकित्सा से लेकर सभी समस्याओं का समाधान किया गया है फिर भी ग्रामीणों की कोई मांग होगी उसको तुरंत निराकरण किया जाएगा। इस दौरान सरकार द्वारा शिक्षा के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। 

महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधिगण आपसी समन्वय के साथ क्षेत्र के विकास के लिये आगे आकर कार्य करे। क्षेत्र के विकास में धन की कमी को आडे नही आने दिया जायेगा। उन्होने सरपंचों से कहा कि ग्राम पंचायत के विकास के लिये कार्य योजना बनाकर कार्य करे। क्षेत्र के मजदूरों, गरीबों एवं किसानों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिये मनरेगा के तहत अधिक से अधिक कार्य स्वीकृत करावें ताकि लोगों को घर बैठे रोजगार मिल सके। श्रीमती भूपेश ने विद्यालय के मैदान के समतलीकरण, पानी की व्यवस्था करवाने व शौचालय निर्माण करवाने की घोषणा की। श्रीमती भूपेश द्वारा सभी विद्यालयों में शौचालय बालिका की घोषणा की तथा सिकराय के विद्यालय में दो कक्षा कक्षों के निर्माण की भी घोषणा की। इससे पूर्व महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ने बावनपाडा, पीपलकी, बालिका सिकराय, मीना सीमला विधालय में कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया तथा सिकराय विद्यालय में दिव्यांग छात्र छात्राओं को व्हीलचेयर एवं मोबाइल वितरण किए। इस अवसर पर स्थानीय  जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजुद थे।