http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। स्थानीय पुरानी सड़क स्थित राजकीय धूलेश्वर आचार्य संस्कृत महाविद्यालय में कुछ महीनों से पानी के नाले धसने से खेल ग्राउंड में बारिश का पानी भरा हुआ था। इससे मनोहरपुर के युवाओ को मोर्निंग वॉक की समस्या व बहुत सी बीमारियों का खतरा था। इसके चलते लगातार छात्रसंघ अध्यक्ष बलराम दास व छात्र नेता रिक्की शर्मा के लगातार प्रयासों के बाद अब जाकर महाविद्यालय प्रशासन ने ध्यान दिया। ग्राउंड के नालों का व पानी को निकाने का कार्य चालू करवाया। महाविद्यालय के खेल ग्राउंड का कार्य चालू होने पर छात्रों ने छात्रसंघ अध्यक्ष बलराम दास व महाविद्यालय प्रशासन का आभार जताया।
छात्रसंघ अध्यक्ष बलराम दास ने बताया कि जहाँ जहाँ छात्रों की हितों की बात होगी में वहाँ पे उपस्तिथ होकर सत्य व छात्रों के हितों के लिए संघर्ष करूँगा। मुझे महाविद्यालय के तमाम छात्र-छात्राओं ने अपने हितों की आवाज के लिए चुना है। छात्रनेता रिक्की शर्मा ने बताया कि छात्रसंघ अध्यक्ष बलराम दास छात्रों की आवाज है ये सदा छात्रों के हितों के लिए आगे आते है।