शाहपुरा सरपंच संघ के सचिव विक्रम नारनोलिया का स्वागत


http//daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। आसपास साहित्य संस्था मनोहरपुर के संयोजक व शिक्षक संघ अम्बेडकर के पूर्व महा मंत्री बाबू हंसमुख के नेतृत्व बुद्धिजीवियों ने  साईवाड़ सरपंच व शाहपुरा सरपंच संघ के नव निर्वाचित सचिव विक्रम नारनोलिया का स्वागत कर उनको बधाई दिए।

इस मौके पर रामेश्वर पायला, हाजी इस्लाम, हनुमान सहाय राजोरिया, बिरदी चन्द रैगर, सुरेश कुमार कुमावत, विजय डिंपल, विनोद कुमार बंगाली सहित कई लोग मौजूद थे।