भीलवाड़ा में B D P L शुरू




http//daylife.page

भीलवाड़ा। राजस्थान डॉप रोबॉल ओर लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में भीलवाड़ा ड्रॉप रोबॉल प्रीमियम लीग का शुभारंभ आज प्रतापनगर विद्यालय में शुरू हुआ। 

राजस्थान ड्रॉप रोबॉल राजस्थान सचिव लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि आईपीएल की तर्ज पर B D P L का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे भीलवाड़ा जिले की बालक ओर बालिका वर्ग में पांच-पांच टीमे हिस्सा ले रही है जो सिंगल्स, डबल्स, ट्रिपल में अपना अपना जोहर दिखायेगी, मैच का शुभारंभ आज शाम 4 बजे से किया गया। जिसमें बालक वर्ग के सिंगल्स का मुकाबला ब्लेक डायमंड ओर सिक्स स्टार्स के बीच खेला गया, ब्लेक डायमंड के किशन मालावत का मुकाबला सिक्स स्टार्स के नवीन के साथ हुआ किशन ने 11-10,11-9 डबल्स में दूसरा मुकाबला ब्लेक डायमंड ओर सिक्स स्टार के आदर्श पराशर, अखिल राज सिंह और नयन सिंह युवराज के बीच खेला गया जिसमे ब्लैक डायमंड ने सिक्स स्टार्स को 11-9,11-2 से हराया।