भारतीय विद्या भवन में मनाया गया 72वाँ गणतंत्र दिवस


http//daylife.page

जयपुर। भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम प्रताप नगर के प्रांगण में शिक्षकों की उपस्थिति में प्राचार्य दीपक दुआ ने ध्वजा रोहण कर भारत के बहत्तरवें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी तथा विद्यार्थियो द्वारा अपने अपने घरों पर ही रह कर तैयार किया गया कार्यक्रम यू ट्यूब पर अपलोड किया गया।प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों ने "सारे जहाँ से अच्छा..." गाने के सुर साधे तो पूर्व प्राथमिक कक्षा के नन्हे मुन्ने बच्चो ने भारत के प्रांतों की अनेकता में एकता की संस्कृति की झलक दिखाई। 

तिरंगे महत्व को लघु नाटक के माध्यम से दर्शाया गया तथा जोश से भरपूर नृत्य ने देश भक्ति के भावों से ओतप्रोत कर दिया। प्राचार्य दीपक दुआ ने देश के स्वर्णिम भविष्य की कामना की।