आहँगरान लोहार समाज का एक डेलीगेशन विधायक रफ़िक खान से मिला


http//daylife.page

जयपुर। लोहार आहँगरान समाज का एक डेलीगेशन ने आदर्शनगर विधायक रफीक खान के निवास स्थान पर गुलदस्ता भेंट कर मुलाकात की। मुलाकात के दौरान क्षेत्रीय विधायक के सामने आहँगरान कॉलेज के लिये जमीन आवंटित करने की माँग रखी। अपनी बात विस्तार से बताई जिस पर आदर्श नगर विधायक रफीक खान ने समाज के युवा नौजवानों को पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया। 

इस मौके पर हाजी पप्पू भाई अगवान, फारूख सामोदिया, जाकिर बैराठी, हाजी शाकिर, हाजी अ कय्युम अगवान, हाजी सिराजुदीन जोया, अकबर जोया, अनवर हुसैन जोया, राजा सामोदिया,हाजी महमूद सामोदिया, हाजी सलीमुद्दीन जोया, आमिर, असलम लोहार, नदीम जिन्द्रान, हाजी मकबुल अगवान, अलीमुदीन सेरे वाले मौजुद रहे।