ग्वालियर में चैट कंम्यूनिटी हेल्थ ग्रुप के सदस्यों की बैठक


http//daylife.page

ग्वालियर। चैट कंम्यूनिटी हेल्थ ग्रुप ग्वालियर के सदस्यों द्वारा बैठक, न्यू मोहन नगर थाटीपुर वॉर्ड 24 में की गई। मीटिंग का उद्देश्य था कि ग्वालियर  जिले की तहशील भितरवार में पिछले दिनों महिलाओ की नसबंदी कैप का आयोजन किया गया था जिसमे कई अब्यवस्था उजागर हुई है की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद भी महिला नसबन्दी के बाद महिलाओं को जमीन पर लेटाया जा रहा है उन्हें बैड की सुविधाये नही दी गई।

इस समस्या  को लेकर फैक्ट फाइंडिग करने का निर्णय लिया गया कि इस फैक्ट फाइडिंग टीम में एक सामाजिक कार्यकर्ता ,एडवोकेट (विधि विशेषांक) मीडिया, आदि को शामिल किया गया है 25 दिसंबर तक टीम से अनुरोध किया गया है कि वो अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिससे कि रिपोर्ट आने वाली तथ्यों पर एडवोकेशी की जा सके ।

चैट कम्युनिटी  हेल्थ ग्रुप ग्वालियर निम्न सदस्य उपस्थित हुए जहांआरा वीडियो वोलीटियर  सामुदायिक संववदाता ग्वालियर, श्री प्रकाश सिंह निमराजे गोपाल किरण समाज सेवी संस्था ग्वालियर (अध्यक्ष), अमीन खान एडवोकेट (एचआरएलएन ) ग्वालियर, डॉ. पुरुषोत्तम अर्गल सोसल वर्कर, राधा जाटव  आज की नारी शक्ति (एनजीओ) वोलीटियर, लक्ष्मी सिंह शोधार्थी, आशा गौतम विधि विशेषक ग्वालियर, शबनम खान सोसल वर्कर बहोड़ापुर, सरिता विश्वकर्मा आशा वर्कर वॉर्ड 1 इस्लामपुरा ग्वालियर, मीनफ खान  आशा वर्कर बहोड़ापुर, रूबी शुक्ल जिला आशा प्रशिक्षक ग्वालियर, आशा बरहनी जिला आशा प्रशिक्षक ग्वालियर