प्राचीन पुरातत्व की बावड़ी को ठीक करवाने की मांग

http//daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा तहसील कि ग्राम पंचायत मनोहरपुर मे प्राचीन पुरातत्व की बावड़ी बिशनगढ़ मोड़ भारती पब्लिक स्कूल के पास स्थित है, लेकिन पिछले कई वर्षों से स्थानीय प्रशासन व ग्राम पंचायत के द्वारा इसकी ओर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण एक ओर जहां यह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने लगी है। वहीं दूसरी ओर  यह अपना अस्तित्व खोती चली जा रही है। मनोहरपुर ग्राम पंचायत को इसकी साफ-सफाई की ओर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि इस बावड़ी में पीर बाबा का मजार भी स्थित है। 

इस दरगाह शरीफ़ में हर रोज सभी धर्मों के लोग यहां शिरकत करने आते हैं। मनोहरपुर कस्बे में यह प्राचीन पुरातत्व धरोहर है जिसे सुरक्षित रखना अनिवार्य है। जल संरक्षण करना भी अनिवार्य है, इस प्रचीन बावडी को कारीगरों व मजदूरों  के माध्यम से ठीक करवाने का प्रयास भी करना चाहिए ताकि लोगों को मनरेगा के तहत रोजगार मिल सके और ग्राम पंचायत के प्रस्ताव का सदुपयोग हो सके। वार्डपंच अकरम शाह ने पंचायत से अविलम्ब ठीक करवाने की मांग की हैं।