यूथ ग्रुप ने ट्रैक्टर से खेल मैदान में किया श्रमदान


http//daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। गत दिनों मनोहरपुर के ग्राम नवलपुरा में यूथ ग्रुप की ओर से ढाणी न्यू शिव मन्दिर बिछवालिया में खेल के मैदान की ट्रेक्टर से साफ-सफाई की गई। जिससे युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत का कार्य रहा! सुरेंद्र यादव ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल को भी अपने जीवन में अपनाएं। इस दौरान सुरेंद्र बिछवालिया, प्रहलाद बिछवालिया (राज.पुलिस), पूरण (राज.पुलिस), प्रकाश आर्मी, रिछपाल (राज.पुलिस), रामवतार के साथ साथ यूथ ने खैल के मैदान में श्रमदान किया।