ग्वालियर आयोजन में एस.पी एवं संगीता शाक्य का श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने किया सम्मान
http//daylife.page
ग्वालियर। होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा का 74वां स्थापना दिवस समारोह होमगार्ड बहोड़ापुर ग्वालियर लाइन में मनाया गया जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में रिंकेश वैश्य एडीएम उपस्थित थे। विशेष रुप से किशोर कन्याल (एडीएम) ग्वालियर राजेश गौर (डीन) दतिया मेडिकल कॉलेज, (एस.पी) अमित सांघी,(डिविज़नल कमांडेंट) श्रीमती संगीता शाक्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अमित सांघी (पुलिस अधीक्षक) ग्वालियर उपस्थित थे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में रिंकेश वैश्य एडीएम उपस्थित थे। कार्यक्रम में विशेष रुप से किशोर कन्याल एडीएम ग्वालियर, राजेश गौर (डीन) दतिया मेडिकल कॉलेज उपस्थित थे। इसके अलावा कार्यक्रम में सेवानिवृत्त विभागीय अधिकारी/कर्मचारी एवं होमगार्ड तथा आपदा प्रबंधन बल के अधिकारी/ कर्मचारी तथा स्वयंसेवक उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि के आगमन के उपरांत सर्वप्रथम आकर्षक परेड का आयोजन किया गया। परेड को चार प्लाटून में बांटा गया तथा परेड का नेतृत्व राघवेंद्र शर्मा कंपनी कमांडर द्वारा किया गया। इसके उपरांत श्रीमती संगीता शाक्य डिवीजनल कमांडेंट होमगार्ड ग्वालियर द्वारा स्वागत भाषण एवं स्थापना दिवस के अवसर पर प्राप्त राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री भारत सरकार के संदेशों का वाचन किया गया। संदेश वाचन उपरांत आपदा प्रबंधन ग्वालियर के अधिकारियों कर्मचारियों एवं सैनिकों द्वारा मॉकड्रिल का प्रदर्शन किया गया जिसके अंतर्गत घायल व्यक्ति को ऊंची बिल्डिंग से सावधानी पूर्वक नीचे उतारा गया इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में माउंट लिटेरा स्कूल की छात्रा कुमारी छवि शर्मा द्वारा भरतनाट्यम नृत्य प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि सांगी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि होमगार्ड के अधिकारी एवं जवान चाहे वह चुनाव ड्यूटी हो कानून व्यवस्था ड्यूटी हो या अन्य किसी तरह की ड्यूटियां हों पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ड्यूटी करते हैं। मैं विभाग के जवानों को उनकी कर्तव्य परायणता के लिए उन्हें इस अवसर पर हार्दिक बधाई देता हूं।
मुख्य अतिथि के उद्बोधन के उपरांत उपस्थित सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को शॉल एवं श्रीफल भेंट किया गया। होमगार्ड एवं आपदा प्रबंधन के ऐसे अधिकारी/कर्मचारी एवं स्वयंसेवकों जिन्होंने गत 1 वर्ष के दौरान सराहनीय कार्य कर विभाग को गौरवान्वित किया है उन्हें मुख्य अतिथि महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। आपदा प्रबंधन इकाई ग्वालियर द्वारा उपलब्ध उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई जिसका अवलोकन सभी के द्वारा किया गया एवं प्रशंसा की गई। कार्यक्रम में विशेष रुप से उपस्थित सिविल डिफेंस जिला वार्डन एवं अध्यक्ष गोपाल किरन समाज सेवि संस्था श्रीप्रकाश सिंह निमराजे जी द्वारा अपने विचार व्यक्त किये साथ ही इस अवसर पर अमित साघी (पुलिस अधीक्षक) को ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड, श्रीमती संगीता शाक्य डिवीजनल कमांडेंट को राजेश गौर, डीन दतिया मेडिकल कॉलेज, रिंकेश वैश्य एवं किशोर कन्याल एडीएम ग्वालियर द्वारा कोरोना योद्धा बतौर सम्मानित किये गए गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल, जनता अगेंस्ट करप्शन, हिंद की स्याही, दैनिक जबलपुर दर्पण, मातृभाषा उन्नयन संस्थान, श्रीवाणी नेचुरोपैथी केयर एंड रिसर्च सेंटर चंद्रपुर (महाराष्ट्र), प्रखर प्रवाह फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा प्रदान किए गए प्रमाण पत्रों से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में श्रीमती संगीता शाक्य डिवीजनल कमांडेंट द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को विभाग की ओर से मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। जहाँआरा उप जिला वार्डन सहित अन्य लोग एवं आभार प्रदर्शन आर एस बघेल जिला सेनानी होमगार्ड ग्वालियर द्वारा किया गया।