जमीन का एग्रीमेंट कर 10 करोड़ 58 लाख रुपए की ठगी का मामला
मनोहरपुर (जयपुर)। पुलिस ने धोखाधड़ी करने के चार पुराने मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी विक्रांत शर्मा ने बताया कि वर्षों से लंबित पड़े मुकदमों के निस्तारण को लेकर जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा के विशेष निर्देश दिए, जिस पर पुलिस ने लंबित मामलों की जानकारी एकत्र की।
इस संबंध में 6 अप्रैल 2016 को एक्सप्रियान डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारका नई दिल्ली के प्रतिनिधि अजय कुमार ने मामला दर्ज कराया था। जिसके अनुसार डीबोक बिल्डर्स के साथ चंदवाजी थाना क्षेत्र में जमीन खरीदने तथा डिवेलप करने का एक एग्रीमेंट 10 करोड़ 58 लाख 27 हजार में तय हुआ था। एग्रीमेंट की राशि संबंधित बिल्डर्स के खाते में भेज दी गई थी लेकिन उसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया और धोखाधड़ी का मामला चंदवाजी थाने में दर्ज कराया गया। 4 साल से लंबित पड़े मामले के निस्तारण के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञान चंद यादव व डिप्टी लाखन सिंह के निर्देशन में चंदवाजी थाना प्रभारी विक्रांत शर्मा, अशोक कुमार, रामनिवास, रामस्वरूप, मनोज तथा सुरेश की एक टीम गठित की। टीम ने साक्ष्य जूठा कर मामले की जांच की जिसमें दोषी पाए जाने पर लोहिया कॉलोनी वैशाली नगर जयपुर निवासी मुकेश महावर (40) तथा गोविंद वाटिका जयपुर निवासी सुरेश कुमार(32) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है