मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के इंद्रा कॉलोनी में असहाय एवं जरूरतमंद लोगों की पीड़ा एवं उनकी आवश्यकता को महसूस करते हुए आपका-अपना निःशुल्क कपड़ा बैंक का शुभारंभ विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता सम्पूर्णानंद शर्मा एवं अध्यक्षता एडवोकेट अशोक कुमार व्यास ने की। अतिथियों ने कहा कि निःशुल्क कपड़ा बैंक से जरुरतमन्दों को लाभ मिलेगा। संयोजक कृष्ण कुमार वर्मा ने लोगो से अपील करते हुए कहा की जो कपड़े उनके उपयोग में नहीं आ रहे हैं, उनको कपड़ा बैंक में जमा करवा दें ताकि जरूरतमंदों को ये दिए जा सकें। उन्होंने बताया कि इस बैंक में सभी मौसम के कपड़े उपलब्ध रहेंगे। इस मौके पर एडवोकेट उपेंद्र आत्रेय, अंजुम खान, नारायण सैनी, महिपाल सिंह गुर्जर, पवन जांगिड़, मौसिन खान, राजेश बेनीवाल, मदन बेनीवाल, मनीष आत्रेय, लक्ष्मी कांत भार्गव, कालू अग्रवाल, रिंकू पारीक मौजूद रहे।
ऐसे किया जाएगा कपड़ो का संग्रहण
सह सयोंजक योगेश कुमार व्यास ने बताया कि कपड़ा बैंक में इच्छुक लोग, स्वयंसेवी संगठनों एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से दानदाताओं व भामाशाहों से डोर टू डोर जाकर कपड़े एकत्र किए जाएंगे।हर रविवार को एकत्रित कपड़ो को डोर-टू-डोर जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क कपडे वितरित किये जायेंगे।