http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। निकटवर्ती ग्राम चंदवाजी की डूंगरी पर विराजमान हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतिक हजरत कुतुब शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह के दरबार मे ग्रामीणों द्वारा चद्दर चढ़ाकर कोरोना महामारी के ख़त्म होने की दुआएं की गई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान ग्राम चंदवाजी के गणमान्य लोगों ने शिरकत की भारत देश की ख़ुशहाली की दुआओ के साथ भारत से कोरोना महामारी के खात्मे की दुआएं की गई। इस अवसर कैलाश चंद प्रजापति, आबिद खान चौहान, ए एच पठान, बुन्दू लुहार आदि लोग उपस्थित थे।