ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड से अनेक जानीमानी हस्तियों का सम्मान

जयजीत सिंह, देवेश शाक्य, कोरोना योद्धा के.सी. मीना, डॉ. प्रवीन गौतम, संगीता शाक्य, डॉ. राजेश गोर, किशोर कन्याल, डॉ.बी.पी.अशोक, अभिनेता आरिफ शहडोली को ग्लोबल कान्कलेव में ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया  

http//daylife.page 

ग्वालियर। ग्वालियर में देश की विभिन्न प्रतिभाओं को ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया। इस अवसर पर झाँसी के अभिनेता आरिफ शहडोली को अभिनय क्षेत्र में सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि स्थानीय गोपाल किरण समाजसेवी संस्था प्रतिवर्ष देश की प्रतिभाओं को विभिन्न क्षेत्रों में, विधाओं में उत्कृष्ट और महत्वपूर्ण योगदान हेतु ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित करती है। संस्था द्वारा पटेल नगर स्थित होटल सिल्वर आक के सभागार में आयोजित ग्लोबल कान्कलेव के भव्य समारोह में परिवार अवार्ड संगीता शाक्य, डॉ.प्रवीण गौतम, साहित्यकार महेन्द्र नारायण पंकज, डा. राजकुमारी बंसल, (हाथरस कांड की पीड़िता के परिवार की मदद करने वाली ), प्रख्यात फिल्म निर्देशक अनिल दुबे (जिला वन अधिकारी), कैलाश चंद्र मीणा, मानवाधिकार कार्यकर्ता स्टालिन के., डा.रश्मि चौधरी, श्रीमती अनीता छावई (एडवोकेट), भोपाल, ज्योति दोहरे, पुष्पलता गनवीर (छत्तीसगढ़),शरद सिंह, डा.सुधीर सागर, आर. एस. वर्मा, श्रीमती शशी कुरील, डा.सुलेखा, डा. मुहम्मद नईम (बुंदेलखंड यूनिवर्सटी ), डा. आशीष कांता, डा. ए.एल. बिसोदिया, कमलेश मीणा, करतार सिंह निमेष (समाज सेवा, बैक) एस .बी. हंसपुरिया (पुलिस), कु. ललिता पंवार (उदयपुर), डा. जगदीश चौधरी, पंकज मालवीय, डा.अनुभा पुंढीर को क्रमशः साहित्य, कला, वानिकी, संस्कृति, शिक्षा, फिल्म, निर्देशन, नाटक, पर्यावरण, समाजोत्थान, नदी-जल संरक्षण, कृषि,ग्रामीण विकास, पत्रकारिता आदि के लिए व उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के एआरएम एवं अंगदान कर इस अभियान को समाज में प्रचारित-प्रसारित करने को जीवन का लक्ष्य मानने वाले संजीव यादव को समाज सेवा, छात्रों में पुस्तकों के प्रतिअभिरुचि और खेलों के प्रोत्साहन हेतु, अरविंद सिंह कुशवाहा को समाज के वंचित पिछड़े व कमजोर वर्गों के उत्थान की दिशा में भूदान सम्बन्धित विचारों के प्रचार प्रसार हेतु व पुष्पेन्द्र भाई को बुंदेलखण्ड में हजारों तालाबों के निर्माण में महती भूमिका के निर्वहन जिसके चलते हजारों-लाखों हेक्टेयर जमीन सिंचित हो सकी, किसान के जीवन में खुशहाली आई के सहित पचास प्रतिभाओं व कोरोना योद्धा योद्धा को ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड से (आई.जी) ग्वालियर अशोक गोयल, किशोर कान्यान (ए.डी.एम) ग्वालियर एवं श्रीमती संगीता शाक्य डिवीजनल कमाण्डेंट ग्वालियर चम्बल संभाग होमगार्ड द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अलावा कोरोना काल में अदम्य साहस के साथ सेवा करने वाले छात्र कु. प्रियांशी गुप्ता, कु. आइवा गुप्ता, कु. काजल सिसौदिया, देवेश शाक्य, जगजीत सिंह और देवराज सिंह को भी सम्मानित किया गया।

प्रथम दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन होमगार्ड की डिवीजनल  कमांडेंट श्रीमती संगीता शाक्य के संरक्षकत्व में डा. राजेश गौर,( डीन),  दतिया मैडीकल कालेज) द्वारा किया गया। प्रथम दिवस के समापन अवसर पर स्थानीय विधायक सतीश सिकरवार ने फिल्म उद्योग से जुड़े आरिफ शहडोली, परेश मसीह ,शरद सिंह आदि विभिन्न विधाओं की लगभग दस प्रतिभाओं को एवं मुख्य अतिथि एडीएम किशोर कान्याल को सम्मानित किया। समारोह के दोनों दिन लोकतांत्रिक संसदीय प्रणाली, सामाजिक न्याय की चुनौतियों, शिक्षा एवं शैक्षणिक विकास की विसंगतियों, भारत में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध, निजीकरण का प्रभाव, साहित्य की राष्ट्र निर्माण में भूमिका, वन्य जीवन और जैव विविधता, राष्ट्र निर्माण में संविधान की भूमिका ,पत्रकारिता की चुनौतियों आदि समसामयिक विषयों पर डा.बी.पी. अशोक (आईपीएस), डा.राजेश ग़ौर (दतिया मेडिकल कॉलेज), डॉ. प्रवीण गौतम (एसोसिएट प्रोफेसर, गजराजा मेडीकल कॉलेज) महेन्द्र नारायण पंकज (बिहार), डा. राजकुमारी बंसल नेताजी सुभाष चंद्र मेडीकल कॉलेज), संदीप शुक्ला, संजीव यादव, अनिल दुबे,   स्टालिन के. वीडियो वोलेंटियर गोवा) कैलाश चंद्र मीणा (डीएफओ) धौलपुर ने अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किये। 

इस अवसर पर डा. बीपी अशोक, (आई.पी.एस), पत्रकार संदीप शुक्ला (जिनके द्वारा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया कैमरामैन हिमांशु सक्सेना के साथ) सहित विधायक सतीश सिकरवार, स्थानीय पार्षद, अन्य जनप्रतिनिधि, समाज सेवियों, शिक्षाविदों और मीडिया कर्मियों की उपस्थिति उल्लेखनीय थी। 

कार्यक्रम में प्रारंभ से लेकर अंत तक समूची व्यवस्था, कार्यक्रम के सुचारु संचालन, उसकी देखरेख व आगंतुक प्रतिभाओं एवं अतिथियों के स्वागत का दायित्व सुश्री जहांआरा, कु. शिवानी वर्मा, नवजीत सिंह, मुख्तार हुसैन एवं कुमारी अंजली राजपूत आदि सहयोगियों ने बखूबी निभाया। डॉ. देवीदयाल एसैया, जुगल किशोर (जिला पंचायत), जयभीमं अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण समिति, शीलनगर बहोड़ापुर, ग्वालियर सुनीता गौतम, (अध्यक्ष), बनिशा सोनी (उपसचिव), पार्वती बंसल (कोषाध्यक्ष), सीमा पंडोरिया, ज्योति गौतम, निर्मला पारस, गीता टैगोर, नीतू वर्मा, कविता वर्मा (सदस्य), नवल वर्मा के सहयोग से ये कार्यक्रम आयोजित हुआ। अंत में संस्थान के प्रमुख श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने सभी अतिथियों, सम्मानित विभूतियों का आभार व्यक्त किया।