आर. एन. पारीक
घडसाना। संदीप कुमार काकड़ उपखंड अधिकारी घडसाना की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें तहसीलदार घडसाना नायब तहसीलदार कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी बीपीएम चिकित्सा विभाग कनिष्ठ अभियंता जलदाय विभाग कार्यवाहक क्षेत्रीय वन अधिकारी सहायक कृषि अधिकारी सहायक उप निरीक्षक पुलिस थाना रावला प्रवर्तन निरीक्षक रसद विभाग छात्रावास अधीक्षक समाज कल्याण विभाग कॉन्स्टेबल आबकारी विभाग ब्लॉक स्तरीय अधिकारी बैठक में उपस्थित हुए।
उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जन सुनवाई के प्रकरणों की पालना रिपोर्ट शीघ्र भिजवा ना सुनिश्चित करें तहसीलदार घड़साना व रावला को निर्देशित किया गया कि अपने पटवारीगण से इस आशय का प्रमाण पत्र लेने की रकबा राज एवं जोहड़ पायतन की भूमि पर कोई अतिक्रमण नहीं है तथा सभी पटवार मंडलों का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रवर्तन निरीक्षक रसद विभाग को निर्देशित किया गया कि खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत जुड़े हुए शेष सरकारी कर्मचारियों की से शीघ्र वसूली की कार्रवाई की जावे। क्षेत्रीय वन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि इस बात को सुनिश्चित करें कि वन विभाग की भूमि पर कोई अतिक्रमण ना हो।
अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग घडसाना को निर्देशित किया गया कि इस बात को सुनिश्चित किया जावे की नहरों के अंदर अवैध ठोकरें का निर्माण नहीं हो। कनिष्ठ अभियंता जलदाय विभाग घडसाना को सुन को निर्देशित किया गया कि जल जीवन योजना अंतर्गत अति शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर भिजवाई जावे तथा योजना शुरू की जावे। वही चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन कोरोना वायरस के अंतर्गत सैंपल की प्रक्रिया बढ़ाई जावे थाना अधिकारी पुलिस थाना घड़साना रावला को निर्देशित किया गया कि कोविड-19 के निर्देशों की अवहेलना करने वालों पर चालान की कार्रवाई की जावे। प्रतिदिन हो रही लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गश्त बढ़ाई जावे।