(आर.एन. पारीक)
http//daylife.page
घड़साना। नई मंडी घड़साना में बुधवार को एक व्यापारी की आंखों में मिर्च डालकर तीन युवकों ने रुपए लूटने का किया प्रयास। थाना अधिकारी धर्मपाल सिंह शेखावत ने बताया कि रात्रि 9:00 बजे के लगभग व्यापारी सुरेंद्र कुमार पुत्र राधेश्याम अग्रवाल दुकान से अपने घर की तरफ जा रहा था। बस स्टैंड के सामने से होते हुए वीर तेजाजी मंदिर के कुछ दूरी पर पहुंचे तो पीछे से मोटरसाइकिल पर तीन युवक मुकेश पुत्र गोविंद राम निवासी 9 एलएनपी का रहने वाला राजेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी ख्यालीवाला के रहने वाला तीसरा सुखराम पुत्र हरीराम जाति नायक भगत सिंह कॉलोनी नई मंडी घड़साना का रहने वाला तीनों ने पिछे से उनके आगे लाकर मोटरसाइकिल खड़ी कर दी और नीचे उतर कर व्यापारी के आंखों के सामने मिर्च का पाउडर फेंका लेकिन व्यापारी की आंखों में मिर्च का पाउडर नहीं गिरा। इतने में व्यापारी ने शोर मचाया तो आसपास के लोग भाग कर आए और दो युवकों को मौके पर ही पकड़ लिया। एक युवक सुखराम पुत्र हजारीराम मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया पुलिस को सूचना देने पर सीआई धर्मपाल सिंह शेखावत पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया पुलिस ने तीनों युवकों को राउंडअप कर लिया है और शुक्रवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करेंगे जांच एएसआई कमललाल मिणा को कर रहे है।