एक कदम और बच्चों को एजुकेशन उपलब्ध कराने के लिए गोपाल किरन समाजसेवी संस्था ने बाल अधिकार फोरम के साथ जुड़े गरीब बच्चों के लिए स्कूल खोलने में दिया साथ
ग्वालियर। गोपाल किरन समाजसेवी संस्था जो कि श्रीप्रकाश सिंह निमराजे के नेतृत्व श्रीमती संगीता शाक्य के संरक्षण में विकास के मुददे पर सदैव समर्पित रही है। जिसमे शिक्षा का मुदा प्राथमिकता में रहा है विगत समय जहाँआरा के साथ की साथ की गईं विजिट से शिक्षा पूरी तरह से न मिलने से वंचित हो रहे बच्चो पर अपना ध्यान फोकस कर दिया है। रामनगर (विक्की फेक्टरी) ग्वालियर झासी मार्ग से पहाड़ियो के पास बसे मोगिया समुदाय के बच्चो के पास पहुचे। जो कि स्कूल का इंतजार कर रहे है कि उनके यहाँ भी विद्यालय बन जाये क्योंकि बालको की सुरक्षा एक गंभीर प्रश्न बना हुआ है जिसकी वजह से बालक विद्यालय से वंचित अभी तक बने हुए है। बच्चो ने पहली बार अपनी आवाज जिला बाल अधिकार फोरम की ओंनलाईन बैठक मैं रख चुके है,चाइल्ड राइट्स ऑब्जर्वेटरी भोपाल को भी पत्र के साथ मंत्री, विधायक, कलेक्टर को भी अपने अभिभावकों के द्वारा भी गया ज्ञापन दिला चुके है।
बच्चो को गोपाल किरन समाजसेवी संस्था के सहयोग से जिला बाल अधिकार फोरम के कायर्क्रम में रामनगर मै रहने वाले बच्चो को स्टेशनरी उपलब्ध कराई गई। जिसका वितरण कु. काजल मोगिया 100 से अधिक बच्चो को प्रदान किया जिसमे कॉपी, पेन्सिल, रबर, सॉपनर,स्केल, डॉटपेन आदि प्रत्येक बच्चो को गोपाल किरन समाज सेवी संस्था यह कार्यक्रम अतिथि के श्रीप्रकाश सिंह निमराजे के अतिथि जहाँआरा की मौजूदगी में हुआ। इस अवसर पर अतर सिंह,रामनाथ, सुदामा, रामसेवक,सूरज, सुनीता, इमरती, अर्जुन,राहुल, पवन, राज, आकाश, सीमा, किशन, दीपक सिंह, सिक्की, संजना ,पूनम,काजल, आदि सभी मोगिया के प्रबुद्ध जन ने भाग लिया। यह कार्यक्रम अतिथि के श्रीप्रकाश सिंह निमराजे के अतिथि में जहाँआरा की मौजूदगी में हुआ। इस अवसर श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने कहा कि संस्था आपके साथ है। हम अपनी प्रतिबद्धता कायम रखेगे।