डिश टीवी इंडिया एंड्रॉइड बॉक्सेस पर हंगामा प्ले एप लेकर आया


http//daylife.page

नई दिल्ली।  भारत की प्रमुख डीटीएच कंपनी डिश टीवी इंडिया लिमिटेड ने आज हंगामा डिजिटल मीडिया के स्वामित्व वाले एक अग्रणी वीडियो ऑन डिमांड प्लेटफॉर्म हंगामा प्ले के साथ अपनी भागीदारी की घोषणा की है। यह भागीदारी विभिन्न आयु वर्गों में मनोरंजन की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिये कंपनी के कंटेन्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने के उद्देश्य से की गई है। इस भागीदारी के माध्यम से डिश टीवी इंडिया ने अपने एंड्रॉइड सेट-टॉप बॉक्सेस डी2एच स्ट्रीम और डिशस्मार्ट हब पर एप ज़ोन में एक और एप जोड़कर अपने पोर्टफोलियो को और मजबूत किया है।  

इस रणनीतिक भागीदारी से डिश टीवी के यूजर्स अब हंगामा प्ले की प्रीमियम, बहुभाषी और कई जोनर्स वाली कंटेन्ट लाइब्रेरी को एक्सप्लोर और कंज्यूम कर सकेंगे। इससे वे कई हंगामा ओरिजिनल्स, हिन्दी, अंग्रेजी और क्षेत्रीय भाषाओं की 5000 से ज्यादा फिल्मों, 1500 से ज्यादा शॉर्ट फिल्मों, 7500 घंटे से ज्यादा के किड्स और टेलीविजन कंटेन्ट और कई कैटेगरीज के 150,000 से ज्यादा शॉर्ट-फॉर्मेट वीडियोज के एक रोमांचक स्लेट को एक्सेस कर सकेंगे।

इस भागीदारी पर टिप्पणी करते हुए डिश टीवी इंडिया लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और ग्रुप सीईओ श्री अनिल दुआ ने कहा, ‘‘डिश टीवी में हम हमेशा नये कंटेन्ट की पेशकश के लिहाज से अपने सब्सक्राइबर्स को सबसे बेहतरीन विकल्प देने में विश्वास करते हैं। इसलिये, हम भारत में उपभोक्ताओं की अलग-अलग पसंद के अनुसार बीस्‍पोक कंटेन्ट प्रदान करने के लिये लगातार काम करते हैं। इस यात्रा के हिस्से के तौर पर हंगामा प्ले के साथ भागीदारी गुणवत्तापूर्ण कंटेन्ट प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराती है। हम हंगामा प्ले के साथ अपनी भागीदारी का विस्तार करके प्रसन्न हैं और हमें यकीन है कि यह एप हमारे सब्सक्राइबर्स के लिये कंटेन्ट देखने के अनुभव को बेहतर और भागीदारीपूर्ण बनाएगी।’’

डिश टीवी इंडिया के साथ अपनी भागीदारी पर हंगामा डिजिटल मीडिया के सीओओ सिद्धार्थ रॉय ने कहा, हमारी वितरण रणनीति ने हमें अपनी मौजूदगी सुदृढ़ करने में समर्थ बनाया है, जो भौगोलिक क्षेत्रों और डिवाइस इकोसिस्टम्स से परे है। पूरी दुनिया के यूजर्स हमारी प्रीमियम सेवाओं और कंटेन्ट को अब पहले से ज्यादा आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। हम डिश टीवी इंडिया के साथ भागीदारी कर खुश हैं और उनके दोनों ब्राण्ड्स डिश टीवी और डी2एच के सब्सक्राइबर्स का हंगामा प्ले पर स्वागत करते हैं। हम अपनी पहुँच को मजबूत करना जारी रखना चाहते हैं और अपने वितरण तंत्र से अपेक्षा करते हैं कि वह अगले 12 महीनों में हमारे प्लेटफॉर्म पर कंजम्पशन को ढाई गुना तक बढ़ाने में मदद करेगा।

डी2एच स्ट्रीम और डिशस्मार्ट हब के मौजूदा यूजर्स अपने डिवाइस पर हंगामा प्ले एप डाउनलोड कर और सीधे अपने सेट-टॉप बॉक्स के माध्यम से सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदकर उसकी वीडियो लाइब्रेरी का मजा ले सकते हैं। ग्राहकों के पास चुनने के लिये चार प्लान हैं- साप्ताहिक, मासिक, त्रैमासिक और वार्षिक, जिनकी कीमत क्रमशः 29 रुपये, 99 रुपये, 249 रुपये और 799 रुपये है। (प्रेस नोट)