जनता के अरमानों को पूरा करूंगा : खान


http//daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। विधानसभा शाहपुरा के नगर पालिका से निर्दलीय प्रत्याशी वार्ड नंबर 16 से शाहरुख खान चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। इनको जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। 

मौहल्ला खातेडी व तकिया मोहल्ला में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए खान ने कहा कि जनता के अरमानों को पूरा करूंगा, उन्होंने कहा कि हमारा परिवार सदैव जनता के सुख - दुःख में काम आता रहा है और आगे भी निःस्वार्थ काम आता रहेगा। लोगों ने शाहरुख खान को मालाए पहनाते हुए मत समर्थन देने का आश्वासन दिया। शाहरुख खान ने कहा कि जनता मुझे पहली बार मौका दे रही है में पानी को समस्या को दूर कृंगा। 

इस अवसर पर बुंदू खान, छुट्टन खान, इमामुद्दीन नेता, पप्पू शाह, नाथू शाह, मोहम्मद यासीन, अजीम खान, शाकिर हुसैन, अंसार शाह, शाहरुख शाह, अय्यूब शाह, सलमान खान, शाहपुरा के वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद हनीफ खान सहित कई लोग मौजूद रहे।