मां सरस्वती का 11 वां पाटोत्सव मनाया


http//daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। स्थानीय कस्बे के राजकीय उचच माध्यमिक विद्यालय में मां सरस्वती का 11 वां पाटोत्सव मनाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भामाशाह महेश कुमार असवाल ने मंदिर में पूजन करवाया तथा उपस्थित लोगो को प्रसाद वितरण किया।

उल्लेखनीय हैं कि भामाशाह महेश कुमार असवाल ने यह मंदिर प्रेरक महेश कुमार बंगाली की प्रेरणा से दिनांक 10 दिसम्बर 2010 को बनवाया था। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रामचंद्र बुनकर, रामचंद्र गुर्जर, रामअवतार बुनकर, अभिमन्यु सिंह, जहीरुद्दीन खान, मुरलीधर यादव, चौथमल यादव, श्रीमती दर्शन, श्रीमती दीपा यादव, श्रीमती मीना शर्मा, कमलेश शर्मा शिंभूदयाल पलसानिया आदि उपस्थित थे।