मनोहरपुर में एयू बैंक ने 100 कम्बल वितरण किए


http//daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत मनोहरपुर में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से  गरीब एवं असहाय लोगों को 100 कंबल वितरित किए गए। बैंक के वॉइस प्रेजिडेंट सुल्तान सिंह पलसानिया ने बताया कि गरीबों की सेवा एक पुनीत कार्य है। 

इस दौरान मनोहरपुर सरपंच सुनिता देवी व ग्राम पंचायत सचिव किशन चन्द जाट ने बैंक का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि सभी लोगों को इस जन सेवा में आगे आना चाहिए। 

मौजूद पंचायत वार्ड पंच मोहन शर्मा, रामेश्वर बुनकर, महेश, विकास, सपूर्णानन्द, कवि कमल मनोहर शर्मा, श्याम सुन्दर ने एयू बैंक का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान बैंक रीजनल हेड हितेश गर्ग, क्लस्टर मैनेजर अरुण शर्मा, ब्रांच मैनेजर अभिषेक , अनिल कुमावत व कमलेश मंडोलिया, रमेश यादव और कई ग्रामीण लोग मौजूद रहे।