राजस्थान रोजगार महासंघ का मनोहरपुर होते हुए दिल्ली कूच
http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। राजस्थान रोजगार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष असलम चोपदार के नेतृत्व में राजस्थान के बेरोजगार जयपुर के गांधी सर्किल से 10 बजे से दिल्ली राजघाट के लिए, पैदल रवाना हुआ था वह मनोहरपुर होते हुए शाहपुरा पहुंच गया है।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष से असलम चोबदार ने बताया कि पिछले कुछ समय से युवाओं की मांगों को लेकर सरकार को लगातार अवगत किया जा रहा था लेकिन सरकार के द्वारा युवा बेरोजगारों के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार किया गया 2018 रीट की द्वितीय वेटिंग लिस्ट जारी कर दी गई जबकि 2016 की विज्ञान- गणित और अंग्रेजी की एक भी वेटिंग लिस्ट जारी नहीं करी गई , संस्कृत शिक्षा विभाग मे विज्ञान गणित के पदों को भरने, सूचना सहायक के पदों पर नियुक्ति का मामला, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में प्रयोगशाला सहायक भर्ती का मामला एवं रिट की नई विज्ञप्ति जारी करने, स्कूल व्याख्याता भरने हेतु विज्ञापन जारी करने, इन सभी मांगों के लिए सरकार द्वारा लगातार युवाओं की अवहलेना की जारी है। इसलिए बेरोजगार जयपुर से दिल्ली राजघाट तक पैदल यात्रा करेंगे और दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय में वहां उपस्थित वरिष्ठ जनों को अपनी पीड़ा बताएंगे, कोरोना नियमो की पालना का ध्यान रखा जायेगा।