मैयर के लिए मुस्लिम प्रतिनिधित्व को लेकर धरना दिया 


http//daylife.page


जयपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय के बाहर मुस्लिम प्रोग्रेसिव फोरम के बैनर तले राजस्थान में 6 बोर्ड बनाये जिसमें अधिकतम पार्षद 96 चुन कर आने के बावजूद एक भी मैयर नहीं बनाये जाने की मांग को लेकर धरना दिया गया। उपस्थित लोगों ने कहा कि 3 बोर्ड में मैयर माइनॉरिटी का बनना चाहिए और मुस्लिमों का भी प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। इस बात से आक्रोशित आल इंडिया महामंत्री बाबू भाई फ्रिजवाला, हाजी सईद अहमद खान (प्रदेश अध्यक्ष कायमखानी महासभा), पूर्व पार्षद हाजी नवाब अली चिराणीया, भाई मोहम्मद उस्मान खान (वरिष्ठ कार्यकर्ता कांग्रेस) एवं कांग्रेस व मुस्लिम प्रोग्रेसिव फोरम के कार्यकर्तागण धरने में नज़र आए।