कूकु ओटीटी ऐप के लगातार यूनिक कंटेंट के कारण इसके सब्सक्राइबर्स में इसकी पॉप्युलैरिटी बनी हुई है
http//daylife.page
नयी दिल्ली। कूकु ओटीटी ऐप ने अपनी लेटेस्ट वेब सीरीज 'बेहरुप्रिया’लॉन्च की है। इस चार एपिसोड की वेब सीरीज़ सस्पेंस, मिस्ट्री और रोमांस से भरपूर है। ‘बेहरुप्रिया’ को कूकु ओटीटी ऐप द्वारा अपने नए प्रोग्राम्स की रिलीज़ के अक्टूबर महीने के कैलेंडर के अनुसार रिलीज़ किया गया है। इससे पहले कूकु ओटीटी ऐप ने अक्टूबर 2020 के दौरान चार नई वेब सीरीज जारी करने की घोषणा की थी। अक्टूबर 2020 के दौरान शुरू की गई नई सीरीज में लव लेटर और चिट्ठी शामिल हैं। एक कस्टमर फ़ोकस्ड ऐप के रूप में, कूकु ने अपने सब्सक्राइबर्स को आगामी प्रोग्राम्स के बीच पहले से अपडेट करने के लिए महीने की शुरुआत में मंथली कैलेंडर जारी करना शुरू कर दिया था।
कूकु ओटीटी ऐप पर रिलीज़ की गई वेब सीरीज को आम आदमी द्वारा पसंद किया गया है | कूकु ओटीटी ऐप पर गोल्डन होल, सुनो ससुर जी और वो टीचर जैसी सफल वेब सीरीज की एक लाइनअप है| कूकु ऐप के इन हाउस स्क्रिप्ट राइटर कहानी को इस दिलचस्प अंदाज़ से लिखते है, जो आम आदमी को अपनी और आकर्षित कर सके|
कूकु ओटीटी ऐप के सी.ई.ओ श्री हर्षवर्धन जोशी ने कहा, हमारी सीरीज की लोकप्रियता हमारे कंटेंट को पसंद किये जाने का प्रमाण है। हमारे कंटेंट को सभी शहरों और आयु वर्ग की ऑडियंस द्वारा पसंद किया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि हम अपने सब्सक्राइबर्स को फ्रेश गुणवत्ता वाला कंटेंट उपलब्ध कराते रहें। कूकु ओटीटी ऐप को जनवरी 2020 में लॉन्च किया गया था और यह तब से अपने प्लेटफॉर्म पर आम आदमी के लिए लोकप्रिय प्रोग्राम्स प्रेजेंट कर रहा है. इसमें वाइफ फॉर नाइट, ऑफिस स्कैंडल, शी-मेल, व्हाट द फ !!, चूज़पाह और शादी-विवाह जैसे हिट प्रोग्राम्स शामिल है.
कूकु ऐप की लोकप्रियता न केवल भारत के दूरदराज के इलाकों में है, बल्कि यह अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और कई अन्य देशों के दर्शकों तक मशहूर है. कूकु के ~ 10 लाख से अधिक सक्रिय मंथली यूज़र्स हैं, ऐप का वीकली यूज़र्स इंगेजमेंट 2 घंटे और 30 मिनट से ज्यादा है। एक जिम्मेदार ओटीटी प्लेटफार्म के रूप में, कूकु अपने प्रोग्राम्स की कहानी में सामाजिक संदेश को भी सहजता से बुनता है, इसके साथ ही यह सामाजिक रूप से जागरूक मनोरंजन प्रदान करता है. कूकु ऐप में क्वालकॉम के पूर्व निदेशक बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स के स्ट्रेटेजिक एडवाइजर के रूप में शामिल है। कूकु ऐप एंड्राइड और वेब पर उपलब्ध है
कूकु ओवर-द-टॉप ऐप के बारे में
कूकु बड़े पैमाने पर उपलब्ध दर्शकों के लिए एक ओवर-द-टॉप (ओटीटी) मनोरंजन ऐप है, जिसके पास भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और अन्य देशों में फैला एक व्यापक वैश्विक ग्राहक बेस मौजूद है। यह भविष्य की प्रतिभाओं द्वारा तैयार किये गए कंटेंट को पेश करता है और बड़े पैमाने पर दिग्गज ओटीटी प्लेटफॉर्म्स द्वारा नजरअंदाज किये गए दर्शकों तक पहुंचाता है।
इस तरह की एक केंद्रित रणनीति ने कूकु के लिए समृद्ध लाभांश का कार्य किया है, जिसने अपने लॉन्च के पहले छह महीनों में 30 लाख से अधिक डाउनलोड प्राप्त किए हैं। कूकु के ~ 10 लाख से अधिक सक्रिय मासिक उपयोगकर्ता हैं, और साप्ताहिक यूजर इंगेजमेंट 2 घंटे और 30 मिनट से अधिक है। एक जिम्मेदार ओटीटी प्लेयर के रूप में, कूकु अपने कार्यक्रमों की कहानियों में किसी न किसी सामाजिक संदेश को सफलतापूर्वक अवश्य बुनता है, तथा इस प्रकार सामाजिक रूप से जागरूक मनोरंजन प्रदान करता है।
कूकु ऐप में क्वालकॉम के पूर्व निदेशक बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स के स्ट्रेटेजिक एडवाइजर के रूप में शामिल है. कूकु ऐप एंड्राइड और वेब पर उपलब्ध है.