जाफ़र खान लोहानी
http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड चोमू के लाइनमेन मोहम्मद मंजूर खान गोरी का सेवानिवृत्ति समारोह मनाया गया। गौरी को सांफ़ा बंधवा कर मालाए पहनाई गई। इस अवसर पर समाज सेवी महफूज़ खान गौरी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अयूब खान गोरी, समाज सेवी फ़िरोज़ खान गौरी, जयपुर नगर निगम के पार्षद इम्तियाज खान गौरी, सिराजुद्दीन चौहान, सलामुद्दीन गौरी, अब्दुल लतीफ गौरी, फिरोज खान गोरी, नदीम गौरी, ज़ुबैर गौरी आदि मौजूद थे।