http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। हबीब खान लोहानी वेलफ़ेयर सोसायटी मनोहरपुर द्वारा ग्राम छारसा में सम्मान समारोह का आयोजन एएच पठान की अध्यक्षता में किया गया।
इसमें ग्राम पंचायत छारसा के सरपंच राधेश्याम वशिष्ठ को सांफ़ा बंधवाकर व मालाए पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर भास्कर वशिष्ठ, राकेश वशिष्ठ, राज कुमार मीणा, रवि कुमावत, जाफ़र खान, मोहसिन खान, बुन्दू लुहार आदि उपस्थित थे।