http//daylife.pgae
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के एक प्रतिनिधिमंडल ने शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल से मिलकर मनोहरपुर सीएचसी में विशेषज्ञ डॉक्टर पदस्थापित करवाने एवं मोर्चरी बनवाने की मांग लेकर को दादू आश्रम के महंत लक्ष्मण दास जी महाराज के सानिध्य में ज्ञापन सौंपा। सामाजिक कार्यकर्ता सम्पूर्णानंद शर्मा ने बताया की सीएचसी में पिछले कई वर्षों से विशेषज्ञ डॉक्टर नही होने से ग्रामीणों सहित दुर्घटना ग्रस्त लोगों को खासी परेशानी का सामान करना पड़ता है। सीएचसी मनोहरपुर से अधीन कई ढाणियां एवं गांव आते है। उनके लोग एवं पीएचसी से रेफर किये गए मरीजो को भी विशेषज्ञ डॉक्टर एवं सुविधाओं के अभाव में अन्यत्र रैफर किया जाता है जिससे ग्रामीणों क्षेत्र के गरीब लोगों पर आर्थिक भार पड़ता है। इस दौरान मनीष कुमावत, मंगल सैनी, अशोक व्यास मौजूद रहे।
एडवोकेट अशोक कुमार व्यास ने बताया कि सीएचसी में अस्थि रोग, स्त्री एवं प्रसूता, शिशु रोग, ईएनटी सहित अन्य डॉक्टर को पदस्थापित किया जाना बेहद आवश्यक है। मनोहरपुर सीएचसी नेशनल हाइवे के नजदीक होने से दुर्घटनाओ में घायल होने वाले लोगो को डॉक्टर्स के अभाव में जयपुर एवं अन्यत्र निजी अस्पतालों में रैफर किया जाता है। वही पोस्टमार्टम भी अन्यत्र दूर हॉस्पिटल में करवाने के लिए जाना पड़ता है। इधर मजबूरी वश डॉक्टरों को सीएचसी की पुरानी बिल्डिंग में जमा गन्दगी के बीच पोस्टमार्टम करना पड़ता है। यहाँ के लोगों ने मोर्चरी बनवाने की मांग की है।