जन्मदिन पे दिल की बात, आसिफ शेख के साथ



http//daylife.page  

मुम्बई। एण्डटीवी का प्रसिद्ध शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ बेहद मजाकिया और लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने वाले विभूति नारायण मिश्रा के बिना अधूरा है। इस किरदार को पर्दे पर साकार किया है बेहद प्रतिभाशाली, आकर्षक और कमाल के अभिनेता आसिफ शेख ने। आसिफ शर्मा 11 नवंबर को अपना 56वां जन्मदिन मनायेंगे, लेकिन इस बार कोई खास पार्टी नहीं होगी। अपने बर्थडे को लेकर उत्साहित आसिफ ने कहा, ‘‘पिछले पांच सालों से मैं अपने जन्मदिन पर काम करता रहा हूं, लेकिन इस बार मैंने छुट्टी ली है। अपनी जिंदगी के इस बेहद खास दिन को मैं अपने परिवार के साथ मनाऊंगा। मैं इस दिन अपने परिवार वालों के साथ पूरे दिन पुरानी फिल्में और कुछ नई फिल्में भी देखने वाला हूं। 

इस दिन मैं अपनी प्यारी बीबी के हाथों से बने कुछ लज़ीज़ पकवान भी खाऊंगा। उम्मीद है कि वह मेरी पसंद का यखनी पुलाव और खीर बनायेंगी। रात को मैं इंस्टाग्राम पर अपने चहेते प्रशंसकों के साथ एक लाइव सेशन भी करूंगा। उन्होंने  मेरी जिंदगी में हर कदम पर मेरा साथ दिया है और इसलिये उनके बिना मेरे इस खास दिन का जश्न अधूरा है।‘‘ आसिफ शेख कई सालों से अभिनय के क्षेत्र में हैं। उन्होंने बताया कि टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री दोनों में ही उनका सफर कैसा रहा है। खुद को खुशकिस्मत बताते हुये आसिफ शेख ने कहा, ‘‘मैं जब जवान था, तो सोचता था कि अपने पसंदीदा खेल क्रिकेट या होटल मैनेजमेंट को ही अपना कॅरियर बनाऊंगा। 

बाद में, जब मेरे कुछ दोस्तों ने थिएटर से मेरा परिचय कराया, तो मैंने इसी को अपना कॅरियर बनाने का पक्का इरादा कर लिया और उसके बाद कभी मुड़कर नहीं देखा। अल्लाह के फज़ल से मैंने बेहतरीन परफाॅर्मर्स एवं कलाकारों के साथ काम किया है। इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनकर मुझे वह हर चीज मिली है, जिसकी मुझे ख्वाहिश थी। मैंने अपने साथी कलाकारों, निर्देशकों और निर्माताओं से काफी कुछ सीखा है। मैं ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के निर्माताओं का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे इस विविधतापूर्ण किरदार को निभाने के काबिल समझा। इस किरदार ने पिछले पांच सालों में मुझे 300 से भी ज्यादा अलग-अलग तरह की भूमिकायें निभाने का अवसर दिया है और ऐसी कई भूमिकायें आगे भी आने वाली हैं।