http//daylife.page
जयपुर। जानेमाने वैज्ञानिक, लेखक जिन्होंने अनेक विषयों पर किताबें लिखी व समय-समय पर उनकी लिखित पुस्तकें अनेक शख्सियत तक पहुँचती रही हैं।
अभी हाल ही में लिखित कोविड-19 पर "कोरोना ज्ञान" (अंग्रेजी) नामक पुस्तक को जानेमाने फिल्म अभिनेता, सदी के महानायक जो खुद कोरोना से पीड़ित होकर स्वस्थ हुए उन्होंने भी इस पुस्तक को पढ़ा और सराहना की और कहा कि मैं इसे बार बार पढूंगा ताकि कोविड-19 को समझ सकूँ। लेखक ने भी कहा है कि कोरोना को समझना हम सभी के लिए आवश्यक है क्योंकि अब हमें इसके साथ ही रहना होगा।
पुस्तक में कोविड-19 पर चैप्टर भी 19 लिखे गए हैं। जिसके हर पेज को क्रमबद्ध कोरोना के बारे में अध्ययन, जानकारी, बचाव एवं विशेषज्ञों की राय भी दी गई है। कोरोना ज्ञान पुस्तक डॉ. पी.डी. गुप्ता द्वारा लिखित एवं कैप्रीकॉर्न पब्लिशिंग हाउस द्वारा प्रकाशित की गई। पी.डी. गुप्ता द्वारा लिखित 111 पेज की किताब जनसाधारण के लिए उपयुक्त सिद्ध होगी। यह पुस्तक कैप्रीकॉर्न पब्लिशिंग हाउस को ईमेल cphjpr@gmail.com करके प्राप्त की जा सकती है।