खेल से शारीरिक व बौद्धिक विकास होता हैं : सीता देवी



http//daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। नवलपुरा सरपंच श्रीमती सीता देवी ने कहा कि खेल से शारीरिक व बौद्धिक विकास होता हैं यह शब्द देवी ने ग्राम पंचायत नवलपुरा के खेल मैदान में आयोजित एक दिवसीय क्रिकेट मैच के दौरान उपस्तिथ लोगो को सम्बोधित करते हुए कहे। 

सीता देवी द्वारा दोनों ग्राम पंचायतो मे ऐसे अन्य खेल भी समय समय पर करवाने का आश्वासन दिया गया है। मामटोरि सरपंच उपेन्द्र कुमार ने खेलों के बारे में ज़ोर दिया। समाजसेवी राजेश यादव ने बताया कि नवलपुरा ग्राम पंचायत व मामटोरी पंचायत के बीच में एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया जिसमें मामटोरी पंचायत ने नवलपूरा ग्राम पंचायत को छह रन से हराया। 

राजेश यादव ने बताया कि मामटोरी ग्राम पंचायत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 122 रन बनाए इसके विरुद्ध नवलपुरा ग्राम पंचायत ने 116 रन बनाए इस प्रकार मामटोरी ग्राम पंचायत छह रन से विजय घोषित हुई। इस मौक़े पर पूर्व सरपंच के बंसीधर यादव, बलवीर यादव, चंदा दादा आदि उपस्थित थे।