इनबॉक्स कॉलम


सम्मानीय पाठकगण,

आपकी आवाज़ हजारों लोगों तक पहुंचने के साथ-साथ सरकारी महकमों तक भी पहुँचती है। आप भी अपने आसपास की समस्याओं, असुविधाओं या समाज को जागरूक करने के लिए कम शब्दों में लिखकर हमें भेजें। छपने योग्य मैटर को हम से इनबॉक्स नामक कॉलम  http//daylife.page  पर प्रकाशित करेंगे। आप हमें officedaylife@gmail.com पर मेल कर सकते हैं साथ ही फोटो भी संलग्न कर सकते है। हाँ अपना नाम पता एवं संभव हो तो सम्पर्क फ़ोन नम्बर भी लिख भेजिए।