http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर के निकटवर्ती ग्राम घासीपुरा के निवासी भारतीय रेल यातायात सेवा के कर्तव्यनिष्ठ परिश्रमी व ईमानदार अधिकारी देवानन्द यादव पुत्र गुट्टाराम मेहता का आज एससीएम/क्लेम्स के पद से उप सीसीएम/क्लेम्स उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर के पद पर पदोन्नति हुई है। इससे सम्पूर्ण ग्राम में खुशी की लहर दौड़ गई है।
उल्लेखनीय हैं कि इससे पूर्व में देवानन्द यादव एओएम/ईजज्तनगर, बरेली, एरिया मैनेजर/गोरखपुर, डीसीएम/लखनऊ, जैसे महत्वपूर्ण पदों पर बहुत ही ईमानदारी से प्रशंसनीय कार्य कर चुके हैं। यादव की पदोन्नति होने पर ग्राम घासीपुरा में रहने वाले इनके परिजन मिठाइ वितरण कर खुशी जाहिर की है। एचके लोहानी वेलफ़ेयर सोसायटी मनोहरपुर के पदाधिकारियों ने यादव को बधाइयां प्रेषित की है।