http//daylife.page
नई दिल्ली/जयपुर। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राजमाता विजया राजे सिंधिया की जन्म शताब्दी के अवसर पर 100 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया।
इस अवसर पर वसुंधरा राजे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 'मां' विजयाराजे सिंधिया की स्मृति में आज 100 रु. का सिक्का जारी करने पर कहा कि यह राजमाता को श्रद्धांजलि है। उन्होंने ने कहा कुछ पदचिह्नों पर चलते हैं, कुछ पदचिह्न बनाते हैं। राजमाता का आदर्श जीवन पार्टी के सभी कार्यकर्ता, बड़े या छोटे को यह सीख देता है कि समाज की सेवा व राष्ट्र का उत्थान सर्वोपरि संकल्प होता है।
श्रीमती राजे ने कहा कि राजमाता का जीवन वैसे तो एक खुली किताब के समान है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उनकी जीवन यात्रा को सबके सामने रखकर उनके सिद्धांतों व विचारों को विस्तृत रूप दिया है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस पुनीत कार्य के लिए पुनः बारंबार प्रणाम करती हूँ।