http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। बीशनगढ़ ग्राम पंचायत में नवनिर्वाचित सरपंच रामनिवास यादव ने पदभार ग्रहण किया। ग्राम विकास अधिकारी फूलचंद रेवाड़ ने नवनिर्वाचित सरपंच को पद ग्रहण करवाया। बिशनगढ़ सरपंच रामनिवास यादव तथा वार्ड पंचों का माला पहनाकर साफा बंधवा कर स्वागत किया।
उपसरपंच कृष्णा गुर्जर, वार्ड पंच मोहरी देवी, सुशीला देवी, रामशरण यादव, राकेश मीणा, उत्तम शर्मा, रामेश्वर निर्मल, रामचंद्र गुर्जर, विमला देवी, प्रियंका मीणा तथा रामजीलाल टाटला सहित 11 वार्डपंच ने सरपंच का स्वागत किया।
सामाजिक कार्यकर्ता मदन लाल यादव, फूलचंद, बंशीधर जाजिम, गिरधारी हनिनवाल, चंदा राम, सेडू राम, जाजिम, गोपाल गुर्जर,बनवारी खतोदिया, रामचंद्र जाजिम, गिरधारी सेवरिया, रामेश्वर बाबा, जय प्रकाश टाटला, बुद्धराम, दीपचंद टाटला,गौकुल मीणा आदि उपस्थित थे। यह जानकारी हरिओम टाटला ने दी हैं।