http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती सुनीता श्याम सुंदर प्रजापत ने मनोहरपुर ग्राम पंचायत में वार्ड पंचों की प्रथम मीटिंग ली। जिसमें सभी की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर समस्याओं का अविलम्ब निवारण करने का आश्वासन दिया गया।
कस्बे की ग्राम पंचायत में वार्ड पंचो की मीटिंग की गई जिसमें प्रत्येक वार्ड पंचो ने अपनी अपनी समस्याओं को पंचायत सचिवालय में रख कर तुरन्त प्रभाव से समस्याओं का समाधान करने की अपील की। पंचायत सचिवालय में सबसे अहम समस्या कचरा व पानी की आई हैं। जिसमे समस्त वार्ड पन्चो ने पानी व कचरे की समस्या को लेकर सरपंच को अवगत करवाया कि समय समय पर कचरा उठाया जाए और कचरा उठाने के बाद सफाई प्रभारी शो राम जाट वार्ड पंचों से सिग्नेचर ले कि वार्ड में सफाई हुई है या नहीं हुई। इस पर सरपंच व सेक्रेटरी ने यह निर्देश दिए हैं। जिस वार्ड में सफाई हो वही वार्ड पंच के हस्ताक्षर ले।
ग्राम विकास अधिकारी किशन लाल जाट ने बताया कि सफाई प्रभारी श्योराम जाट को समय-समय पर सफाई करने के लिए सामग्री उपलब्ध भी करवा दिए गए थे पर समय पर सफाई न होने व श्योराम जाट की लापरवाही के चलते हुए समस्त वार्डों में सफाई नहीं हो पाती थी। जिसके कारण लोगों की शिकायतें ज्यादा आने लगी थी।
हालांकि कर्मचारियों को प्रभारी ही आदेश देगा कहा सफाई करनी है या नहीं। कई वार्ड पंच ने तो कर्मचारियों की लापरवाही से भी अवगत करवाया गया। वार्डो में कर्मचारी मनमर्जी करते नजर आते हैं।वार्ड के लोगो के कहने पर भी कचरा उठाने में कोताही बरते है। वार्ड पंच रामेश्वर प्रसाद बुनकर ने भी अपने वार्ड की अहम समस्याओं के बारे में सरपंच को अवगत करवाया कि वार्ड में सीसी रोड डालना हैं। बरसात के दिनों में आम रास्ते मे कीचड़ युक्त पानी का भराव हो जाता है। रॉड लाईट, नालिया, आदि कार्य करवाए। इस अवसर सरपंच श्रीमती सुनीता श्याम सुंदर प्रजापत उपसरपंच पूजा कैलाश, ग्राम विकास अधिकारी किशन लाल जाट समस्त वार्ड पंच मौजूद रहे।