http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर ग्राम पंचायत की नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती सुनीता श्याम सुंदर प्रजापत व उपसरपंच कैलाश असवाल को आमलियो के बास में स्थित गोपाल भवन में वार्ड पंच रामेश्वर प्रसाद बुनकर के नेतृत्व में समस्त वार्ड वासियो ने शॉल ओढ़ाकर मालाए पहनाकर व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर रामेश्वर प्रसाद बुनकर, शिवदयाल बुनकर, ओम प्रकाश गुर्जर पूर्व वार्डपंच, शंकर लाल गुर्जर आदि उपस्थित थे।