पुलिस प्रशासन ने घड़साना में हटाए अतिक्रमण


आर. एन. पारीक घड़साना से


http//daylife.page 


घड़साना। पुलिस प्रशासन को साथ लेकर प्रशासन ने दो एस टी आर माइनर पुलिया के पास लंबे समय से हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। यह जगह सीआईडी  विभाग के कार्यालय के पास सीआईडी विभाग को राज्य सरकार द्वारा अलॉटमेंट कर दी गई थी। इस जमीन पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखे थे। एक तो शानदार कोठी भी बना ली लेकिन कोठी का पीछे से लगभग 24 फुट से ज्यादा सीआईडी विभाग का था। विभाग द्वारा कई बार अतिक्रमण कार्यों को जमीन खाली करने के लिए नोटिस दिया था।


लेकिन अतिक्रमणकारीयो  द्वारा नोटिस नहीं लेने पर उनके मकान पर नोटिस चस्पा कर दिया गया था। कई नोटिस देने के बाद भी जगह नहीं खाली होने पर उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार एडिशनल एसपी दीक्षा कामरा बुधवार को घडसाना सीआईडी के कार्यालय में पहुंची और पुलिस प्रशासन व स्थानीय प्रशासन से कब्जा हटाने के लिए पुलिस जाब्ते वह जेसीबी मशीन की मांग की गई तो तहसीलदार दाना राम राजस्व पटवारी वह गिरदावर व घडसाना थानाधिकारी धर्मपाल सिह रावला थाना अधिकारी निकेत पारीक रावला घडसाना थाना के पुलिस जाब्ते वह आरएसी जवानों वह महिला पुलिसकर्मियों को साथ दो जेसीबी मशीनों को लेकर पहुंचे।


अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई अतिक्रमणकारियों को थोड़े विरोध के बावजूद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई लेकिन सीआईडी की जमीन पर बने आलीशान मकान को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई तो अतिक्रमण धारी ने कुछ समय देने की मांग की लेकिन एडिशनल एसपी दीक्षा का कामरा ने पहले तो समय देने से इनकार कर दिया गया। लेकिन अतिक्रमण धारी द्वारा खुद अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया तो 2 दिन में खुद अतिक्रमण हटाने का आदेश देकर तोड़ने वाली जगह पर लाल निशान लगा दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद सिंचाई विभाग की जमीन पर अतिक्रमणकारियों की बेचैनी बढ़ गई है। क्योंकि कुछ समय पहले सिंचाई विभाग ने नहर की सीमा पर बने अतिक्रमण को चिन्हित कर लाल निशान लगा दिए थे।