फैजल खान पुत्र अब्दुल रज्जाक खान
http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। फैजल खान पुत्र अब्दुल रज्जाक खान निवासी तोपचीवाड़ा मनोहरपुर ने नीट में 635 अंक प्राप्त कर आल इंडिया में 7040 वीं रेंक हासिल की है उनका एमबीबीएस में चयन होने पर कस्बे ख़ुशी की लहर दौड़ गई हैं।
उसके सम्मान में सर्व समाज की तरफ से आकाश पुस्तकालय के तत्वावधान में सम्मान समारोह किया जाएगा।समारोह में कस्बे के प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजूद रहेंगे। यह जानकारी पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया ने दी।