पहले पूजी पंचायत की थली, फिर किया कार्य ग्रहण


http//daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत नवलपुरा की नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती सीता देवी यादव ने बुधवार को सुबह पंचायत भवन में पदभार ग्रहण किया।


समाज सेवी राजेश यादव ने बताया कि इस दौरान सरपंच सीता देवी यादव ने विधिवत तरीके से पहले पंचायत की थली को पूजा व बाद में सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर कार्य ग्रहण किया। इस दौरान उनके साथ उपसरपंच सुनीता सैनी व कई वार्ड पंच मौजूद थे।


कार्यक्रम के दौरान गांव के गणमान्य लोगों ने पंचायत कोरम का स्वागत किया वह मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया इस दौरान सरपंच सीता देवी ने कहा कि गांव का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है।


इस दौरान बंशीधर यादव, कालूराम, मदनलाल, चंदा राम, छितरमल, श्यामलाल बलवीर, बिछवालिया सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।