http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत मनोहरपुर के सरपंच पद की प्रत्याशी नीलोफर खान पत्नी साजिद खान को सारवानो के मोहल्ले में सरदार खान पडियार के द्वारा फलों से तौला गया व पडियार परिवार ने साजिद खान आदि को माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर हाजी सरदार खान चौहान, हाजी अब्दुल रज्जाक खान पडियार, सरदार खान पडियार, हाजी गफ्फार खान पडियार, मुंशी खां पडियार, बुंदू खान पडियार, सद्दाम खान,जाफ़र खान पठान,जाकिर खान, नासिर खान,हाजी शाहिद खान,आदि लोग उपस्तिथ रहे।