http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। अग्रवाल समाज मनोहरपुर द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में सांयकाल अग्रसेन महाराज की जयंती व दीपोत्सव आनंद पूर्वक मनाया गया। समाज द्वारा अग्रवाल समाज के अध्यक्ष जगदीश हलवाई को अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के सदस्य व समिति के संयोजक बनाए जाने के उपलक्ष में समाज द्वारा उन्हें सांफ़ा बंधवाकर माला पहनाई गई तथा प्रशंशा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जयपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता रामपुरा वाले को भी समाज द्वारा सांफ़ा बंधवाकर मालाए पहनाई गई तथा समाज द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर रमेश कोटठीवाला, सुरेश बंद वाला, प्रदीप गोयल, शंकर मेड वाले, सुभाष आगरा वाले, योगेश विधारा वाले, रमेश चौधरी, वार्डपंच किशन जिंदल, डॉक्टर सुशील गोयल, महेश विधारा वाले, सागरमल हलवाई, सुनील विधारा वाला, सुरेश जैन, सोनू चौधरी, अखिलेश आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।