http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत ग्राम छारसा में शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र कृष्णय्या व मनोहरपुर थाना के थानाधिकारी रामस्वरूप बैरवा ने ग्रामीण महिलाओं को जागरूक किया। सुरेंद्र कृष्णय्या ने कहा कि अपराध प्रवृति के अपराधियों से नहीं डरना चाहिए और किसी भी प्रकार की कोई घटना होती है तो उसकी सूचना आप संबंधित थाने में देवें तथा शराब पीकर गाली गलौज करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भी आपको सतर्क रहना चाहिए और उन्हें समझाना चाहिए फिर भी यदि वह नहीं समझते हैं तो आपको उनके खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवानी चाहिए रिपोर्ट दर्ज करवाने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
वही एसएचओ रामस्वरूप बैरवा ने कहा कि वर्तमान समय मे कई प्रकार के अपराध बढ़ रहे हैं। इस अवसर पर सरपंच राधेश्याम वशिष्ठ, उपसरपंच श्रीराम यादव, राकेश वशिष्ठ, भास्कर वशिष्ठ, रवि कुमार कुमावत, राजकुमार मीणा, सभी वार्ड पंच सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।