http//daylife.page
जयपुर। लायंस क्लब जयपुर विद्याधर नगर की तरफ से अपने प्रान्त के बहुप्रतीक्षित जागरूकता सप्ताह मनाया गया, जिसके तहत विभिन्न सेवा कार्य के नए आयाम स्थापित किए गए। क्लब के अध्यक्ष पवन अग्रवल ने बताया कि इस सप्ताह के दौरान क्लब की पूरी टीम ने लगातार सात दिनों तक विभिन्न तरह के सेवा कार्य करते हुए एक अमिट छाप छोड़ी। क्लब ने निर्धनों को भोजन, मास्क वितरण, कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान, शान्ति सन्देश, शुगर विशेषज्ञ सेमीनार, नो ड्रग्स, सहित अन्य कई कार्यकर्म आयोजित किए गए।
क्लब के प्रान्तपाल आलोक अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं प्रान्त सेवा सप्ताह कोर्डिनेटर आर. एस. मदान के देखरेख में क्लब की तरफ से सेवा सप्ताह के प्रत्येक कार्यक्रम को भलीभांति सम्पूर्ण किया। साथ ही क्लब के रीजन चेयर पर्सन हरी खण्डेलवाल, पंकज पुलसारिआ, अजय अग्रवाल, रामसहाय जी, दिनेश गुप्ता का भी विशेष सहयोग रहा। इस सप्ताह मे पवन अग्रवाल ने क्लब अध्यक्ष के साथ ही जयपुर सेवा सप्ताह कोर्डिनेटर की जिमेवारी भी निभाई. साथ ही लायंस क्लब जयपुर विद्याधर नगर की तरफ से सप्ताह के दौरान कोरोना वारियर्स सम्मान भी किया गया, जिसके अंतर्गत पुलिस, डॉक्टर्स, पत्रकारों, समाजसेवियों एवं सफाई कर्मियों को उनके बेहतरीन सेवा कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।