जेट 2020 में सीताराम सैनी ने प्राप्त की 15 वीं रैंक


जेट परीक्षा में अभिप्रेरणा इंस्टीट्यूट के सीताराम सैनी ने परीक्षेत्र को दिलाई विशेष पहचान


http//daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर)। कोटा कृषि विश्वविद्यालय कोटा द्वारा आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेट) 2020 के परिणाम में कस्बे के अभिप्रेरणा इंस्टीट्यूट के छात्र सीताराम सैनी पुत्र स्वर्गीय शिव दयाल सैनी निवासी प्रतापगढ़ ने पूरे राजस्थान में सामान्य वर्ग से 18 वीं रैंक प्राप्त करके क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 


सीताराम जेट परीक्षा में 480 में से 405 अंक व ओबीसी से 15 वी रैंक प्राप्त कर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए एक मिसाल पेश की है। सीताराम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने बड़े भाई, माता व अभिप्रेरणा इंस्टीट्यूट मनोहरपुर (शाहपुरा) के गुरुजनों को दिया। अभिप्रेरणा के निदेशक जितेंद्र कपूरिया ने सीताराम सैनी को मिठाई खिलाकर हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा ग्रामीणों ने साफा बांधकर सीताराम का स्वागत किया। इस अवसर पर गणेश सैनी, महावीर यादव, दीपसिंह चौधरी, रमेश, महेंद्र, राजू अन्य ग्रामीण मौजूद थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीताराम के बचपन से पिता का साया नहीं होने के कारण भी उसने अपनी पढ़ाई को नियमित रखा व अभिप्रेरणा इंस्टीट्यूट मनोहरपुर के गुरुजनों के सहयोग से अपने लक्ष्य को प्राप्त किया व अपने परिवार का नाम रोशन किया।